Wednesday, June 2, 2010

कार्य एवं उद्येश्‍य

भारत सरकार के केंद्रीय कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के कार्यान्‍वयन से जुड़े पदधारियों की बहुत बड़ी संख्‍या देश के विभन्‍न विभागों/ कार्यालयों में कार्यरत हैं परंतु इनलोगों में कुछ को कार्यान्‍वयन/ पद/ पदोन्‍नति आदि से जुड़ी मसलों की पूरी जानकारी है परंतु कुछ को जानकारी का अभाव है । राजभाषा का कार्यकलाप किसी भी कार्यालय में वस्‍तुत: अनचाहे कार्य होने के कारण अन्‍य अधिकारी/ कर्मचारी कोई सहयोग नहीं करते हैं, ऐसे में राजभाषा पदधारियों को जानकारी की नितांत आवश्‍यकता होती है । इस मंच के माध्‍यम से अब वे अपनी उपलब्धि एवं आवश्‍यकता दोनों को रख सकतें हैं । उपलब्धि होने पर हम सब उसे अपने कार्यालय में भी लागू कराने का प्रयास करेंगे एवं आवश्‍यकता होने पर हम सब उनकी सहायता करेंगे ।
मैं सीएसआईआर एवं अन्‍य कार्यालयों के राजभाषा स्‍टाफ से अनुरोध करता हूँ कि वे अपना लेख/ नियम, इत्‍यादि मेल करें जिसे यहां प्रकाशित किया जायेगा और उसपर हम टिप्‍पणियां प्राप्‍त करेंगे । आपका सुझाव सादर आमंत्रित है ।
- अजय कुमार

1 comment:

  1. अच्छा प्रयास है .
    लोगो को हिंदी से और हिंदी को लोगो से जोड़े .

    ReplyDelete